सीएम से की सार्वजनिक निगमों के कार्मिकों को समय से वेतन व भत्ते दिये जाने की मांग

देहरादून,

राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखंड देहरादून के एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड राज्य में पांचवी विधान सभा में चुने गये मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी को आज मुख्यमंत्री निवास पर बधाई देने पहुंचे। इस अवसर पर सार्वजनिक निगमों के कार्मिकों को समय से वेतन व कार्मिकों के वेतन भत्तों को दिये जाने की बात रखी गयी। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गौसाई एवं महासचिव के नेतृत्व में परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री दिनेश पन्त व प्रेमसिहं रावत, विपिन बिजल्वाण, पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विजय खाली व महामंत्री गौरव बड़थ्वाल, धर्मेंद्र चौधरी तथा उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के मुख्य संयोजक रमेश विंजौला, श्यामसिहं नेगी, शीशपाल रावत, संदीप मल्होत्रा, जगमोहन बिष्टं, प्रवीण गोसाईं, धनसिंह चौहान, पवन केडिया, वन विकास निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बीरेन्द्र रावत, टीएस बिष्ट, राजेन्द्र सेमवाल आदि शामिल रहे। इस अवसर पर गढवाल मण्डल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एमएम चौधरी आदि के महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गौसाई द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी को बधाई देते सार्वजनिक निगमो के कार्मिकों को समय से वेतन न होने के कार्मिकों के वेतन भत्तों को दिये जाने की बात रखी गयी। इस अवसर पर महासंघ के महासचिव बीएस रावत द्वारा मुख्यमंत्री को बधाई देते हुये सार्वजनिक निगमो के लिये एक अलग से निदेशालय खोलने की बात रखी गयी। जिससे सार्वजनिक निगम सीधे संचालित होकर कार्मिकों की समस्याओं को सुलझाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *