छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली 

विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई रैली लखवाड़ कालोनी होते हुए डाकपत्थर चौक बाजार में संपन्न हुई। रैली में एनसीसी, एनएसएस, रोबर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल ने छात्रों को बताया कि तिरंगे में केसरिया रंग त्याग और बलिदान, सफेद रंग शांति, एकता, सच्चाई और हरा रंग विश्वास और उर्वरता का प्रतीक है। जबकि चक्र में बनी चौबीस तीलियां मनुष्य के चौबीस गुणों को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए प्रत्येक नागरिक के अंदर इन गुणों का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के स्वाभिमान से जोड़ने का अवसर दे रहा है। अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज और अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों पर प्रत्येक देशवासी को गर्व होना चाहिए। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने व्यापारियों और आम नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की। रैली में प्रो. आरएस गंगवार, डा. राखी डिमरी, डा. अमित गुप्ता, डा. आपी बडोनी, डा. राकेश नौटियाल, डा. दीप्ति बगवाडृी, डा. डीके भाटिया, पूजा, दीपा, विमल डबराल, सविता, तनीषा, पल्लवी, आयुषी, ज्योति, आदेश, रूपा, कल्याणी, मानसी, नीलम, मोनिका आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *