पेयजल आपूर्ति ठप होने से गुस्साए लोगों ने एसडीओ को घेरा

विकासनगर। पेयजल किल्लत से जूझ रहे केसरबाग के बाशिंदों ने जल संस्थान के एसडीओ का घेराव किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पेयजल किल्लत की कई बार सूचना देने के बावजूद जल संस्थान उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सोमवार को नगर पालिका सभासद अंकित जोशी के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि केसरबाग में एक हजार की आबादी रहती है। यहां जल संस्थान की ओर कुछ वर्ष पूर्व ही पेयजल लाइन बिछाई गई थी, लेकिन लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके चलते गर्मी बढ़ने के साथ ही बस्ती में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। पिछले एक सप्ताह से स्थानीय बाशिंदों के घरों में नल से एक बूंद पानी भी नहीं आ रहा है। बस्ती में कोई हैंडपंप भी नहीं है, जिसके चलते लोगों को अपने घरों से एक से डेढ़ किमी दूर सिंचाई गूल से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ ही संक्रामक रोगों से बचने के लिए शुद्ध जल का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, लेकिन जल संस्थान की लापरवाही के चलते केसरबाग के बाशिंदों को सिंचाई गूल का दूषित जल पीना पड़ रहा है। जल संस्थान की ओर से टैंकर के माध्यम से भी पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। आर्थिक तौर पर संपन्न लोग खुद के संसाधनों से पानी का टैंकर मंगा रहे हैं, जबकि गरीब तबके के लोग सिंचाई गूल के पानी पर निर्भर हैं। स्थानीय लोगों ने एक दिन में बस्ती में पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। घेराव करने वालों में विपिन चौहान, पीएस ध्यानी, मीरा चौहान, खुशीराम, राकेश, यशपाल भंडारी, मुकेश रावत, संगीता थपलियाल, दिनेश रावत, अमन चौधरी, विक्रम सिंह चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *