वर्कचार्ज कर्मचारियों को उनका हक दिया जाए

 

नैनीताल। उत्तराखंड नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ निर्माण विभाग के शाखा पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक कर सेवानिवृत्त कर्मियों के देयकों का भुगतान तथा तैनात कर्मचारियों को उनका हक दिए जाने की मांग की है। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। चेतावनी दी कि उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। लोनिवि प्रांतीय कार्यालय में हुई बैठक में शाखा अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि लंबे समय से कोविड के प्रतिकूल हालात के चलते संगठन ने जनहित में अपनी मांगों को दबाए रखा। विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेश पर कार्यालय कार्य किए, लेकिन जनहित में उनके शांत रवैये को शासन उनकी कमजोरी समझ रहा है। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीपीएफ, नकदीकरण, पेंशन आदि का भुगतान करने, नियमित कर्मियों के एनपीएस को जीपीएफ खाते में समायोजित करने, फील्ड कर्मचारियों को औजार एवं वर्दी उपलब्ध कराने, फील्ड कर्मियों से पद के अनुरूप कार्य लेने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों से विभागीय आवास खाली कराने, विभाग के साथ सौतेला व्यवहार न करने की मांग की गई। इसमें हार्ट सर्जरी के बावजूद विभागीय कर्मी वीरेंद्र को भुगतान न किए जाने की निंदा भी की गई। पूर्व अध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजेंद्र सिंह, पूरन सिंह, पदम सिंह, रमेश चंद्र, वीरेंद्र वर्मा, राजू, गिरीश जोशी, हेम चंद्र, देवराय, तारा सिंह, गोपाल सिंह, राजू शर्मा, दयाकिशन, धन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *