90 हजार छात्र-छात्राओं को कृमि रोधी दवा खिलाई

विकासनगर। ब्लॉक के सभी शासकीय, अशासकीय, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को नौनिहालों और छात्र-छात्राओं को कृमिरोधी दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। उप शिक्षाधिकारी हिमांशु कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे ब्लॉक में 90 हजार छात्र-छात्राओं को कृमि रोधी दवा खिलाई गई। प्राथमिक विद्यालय विकासनगर में दवा खिलाते हुए सीआरसी सरदार हरजिंदर सिंह और दिग्विजय बेधड़क ने बताया कि इस गोली के सेवन से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं और खून की कमी भी दूर होती है। बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सम्पूर्ण विकास को लंबे समय तक कृमि नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों एवं बच्चों को बताया कि यह दवा बहुत सुरक्षित एवं असरदार है। उन्होंने खुद सबसे पहले गोली खाई। बताया कि पेट में कीड़ों का संक्रमण गंदगी की वजह से होता है। मिट्टी के जरिए इसका कीटाणु शरीर में प्रवेश करता है। इसके बाद जो पोषण बच्चों को मिलना चाहिए, उसे यह कीड़े ले लेते हैं और बच्चा बीमार और कुपोषित हो जाता है। लिहाजा बच्चों को कुपोषण से बचाने व उनके स्वस्थ मानसिक विकास के लिए कृमिरोधी दवा का सेवन करना जरूरी है। बाड़वाला संकुल के प्राथमिक विद्यालय हड़ोवाला में प्रधानाध्यापक पूनम बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को कृमिरोधी दवा खिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *