आश्वासन के बाद फार्मासिस्टों का आंदोलन स्थगित
अल्मोड़ा। लंबित 16 सूत्रीय मांगों के निराकरण को शासन से आश्वासन मिलने के बाद फार्मासिस्टों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। हालांकि जल्द कार्रवाई नहीं होने फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। दरअसल, लंबे समय से 16 सूत्रीय मांगों का निराकरण नही होने से फार्मासिस्टों में आक्रोश व्याप्त था। बीते पांच दिनों से फार्मासिस्ट मांगों के निराकरण को लेकर बाह में काला फीता बांध काम कर रहे थे। इधर, अब शासन से आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार से फार्मासिस्टों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है।