गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर शबद कीर्तन से संगत हुई निहाल

विकासनगर। सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश पर्व गुरुवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा अजीत नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गुरुद्वारा में विशेष शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया गया। गुरुद्वारा में सुबह से ही सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के हजूरी रागी गुरविंदर सिंह कीर्तन की हाजिरी भर कर संगतों को कीर्तन से निहाल किया। इसके बाद दशमेश सेवक जत्था अजीतनगर की ओर से लंगर का आयोजन किया गया। संगतों ने एक दूसरे को गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व की बधाई दी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हुजूरी रागी जत्थे को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरजीत सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब को हिंद की चादर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने सिर्फ अपना ही सर्वोच्च बलिदान नहीं दिया बल्कि अपने बेटे, पत्नी और पोतों को भी धर्म के लिए न्यौछावर कर दिया। शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब के बलिदान से दुनिया की सभी कौम प्रेरणा लेती रहेगी। इस दौरान सरदार हरविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, बचित्तर सिंह, नरेंद्र सिंह, सुधार, गुरजीत सिंह बाली, बलजीत सिंह, हरमीत सिंह रोमी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *