विकासनगर में छह घंटे रही बिजली आपूर्ति ठप

विकासनगर। नगर क्षेत्र में बुधवार रात साढ़े नौ बजे ठप हुई बिजली आपूर्ति गुरुवार सुबह तड़के साढ़े तीन बजे बहाल हुई। रात भर बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों का गर्मी से दो चार होना पड़ा। अधिकांश घरों में पावर बैकअप भी ठप पड़ गए। लोगों ने गर्मी से बचने के लिए खुले आसमान के नीचे छतों में रात गुजारी। बिजली गुल होने से गुरुवार सुबह पेयजल आपूर्ति बाधित रही। बुधवार रात को साढ़ नौ बजे अचानक बिजली गुल हो गई। इससे विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई समेत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। बिजली गुल होते ही लोग घरों के अंदर गर्मी से बिलबिला उठे। करीब दो घंटे तक आपूर्ति बहाल होने के इंतजार करने के बाद 11 बजे के करीब लोग घरों से बाहर निकल गए और खुले आसमान के नीचे छत में रात गुजारी। साढ़े तीन बजे सुबह बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने कुछ देर के लिए राहत की सांस ली। लेकिन सुबह उठते ही घरों के अंदर नलों के सूखे रहने दोबारा परेशानी झेलनी पड़ी। पेजयल आपूर्ति ठप रहने से गुरुवार सुबह लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। रात भर बिजली गुल रहने के कारण शहर के ओवर हेड टैंक में नलकूप से पानी नहीं भरा गया। इससे पूरे शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या पैदा हो गई। सुबह आठ बजे से ओवरहेड टैंक में पानी भरना शुरू हुआ, जिसके बाद करीब साढ़े नौ बजे से पानी की आपूर्ति शुरू हुई। वहीं, ऊर्जा निगम के एसडीओ मनोज कंडवाल ने बताया कि बुधवार रात बिजली की रोस्टिंग की गई। अभी रोस्टिंग कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *