राजभवन हेलीकॉप्टर से आग बुझाने के लिए सरकार को निर्देश दे: मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष ने कहा कि प्रदेश के बेशकीमती जंगल आग से धधक रहे हैं। बेजुबान वन्य जीव काल का ग्रास बन चुके हैं। लेकिन राजभवन खामोश है। मोर्चा ने कहा कि वनाग्नि काल से पूर्व सरकार को इसके उपायों पर होमवर्क करना चाहिए था। लेकिन सरकार को फुर्सत ही नहीं मिली। इसके चलते वनों की आग विकराल रूप धारण कर चुकी है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजभवन को तत्काल हेलीकॉप्टर को आग बुझाने के काम में लगाने के लिए सरकार को निर्देशित करना चाहिए। नेगी ने कहा कि वर्ष 2015 से 2021 तक वनाग्नि काल में 17980.96 हेक्टेयर जंगल खाक हो चुके हैं।। जबकि कागजों में सरकार द्वारा प्रदेश के तमाम वन प्रभागों के अंतर्गत 1472 क्रू स्टेशन व 246 वॉच टावर स्थापित किए हुए हैं। कहा कि इसके अलावा कई अन्य इंतजाम भी किए हुए हैं। लेकिन वो इंतजामात नाकाफी हैं। कहा कि वर्ष 2018 में सर्वाधिक 4480.036 हेक्टेयर जंगल जल कर राख हुए। नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि वन मंत्री का प्रदेश की जनता पर इतना बड़ा एहसान है कि मुंबई में बैठे-बैठे समीक्षा कर रहे हैं। कहा कि वन मंत्री कह रहे हैं कि मैं भी आग बुझाने जंगल में जाऊंगा। कहा कि पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में मीडिया को साथ लेकर आग बुझाई थी। इस मौके पर विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, अमित जैन और मुकेश पसबोला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *