निजीकरण बंद नहीं किया तो होगा आंदोलन

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक सभागार में मूल निवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ संघ शाखा रुद्रप्रयाग की एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें निजीकरण संविधान व राष्ट्र के विरोध में क्यों और कैसे विषय पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मूल निवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ संघ के राज्य अध्यक्ष जंगी रडवाल ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने वर्तमान सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किए जाने पर खुलकर विरोध किया जिसमें आउट सोर्सिंग में आरक्षण के नियमों का पालन न होने पर विरोध दर्ज किया। साथ ही ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर लेटरल एंट्री का विरोध किया। बैठक में सभी ने इस बात पर जोर दिया कि यदि निजीकरण बन्द नहीं किया जाता है तो पिछड़ा वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी समाज मिलकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन के बाध्य होगा। इस मौके पर विजय बैरवाण, विजय भारती, राकेश बैरवाण,विशू शाह,चन्दू आर्य, पवन भेतवाल,सफरी शाह, महेंद्र शैलानी, सुनील मुनियां, सुंदर लाल आर्य आदि ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *