मतदाता जागरुकता अभियान चलाया
चम्पावत। मनिहारगोठ में स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन पीएलवी अजय गुरुरानी, इजहार अली, रौनक अली के नेतृत्व ने किया। उन्होंने चम्पावत में होने वाले उपचुनाव के लिए आधिक से अधिक मतदान करने की लोगों से अपील की। कार्यक्रम में स्वीप सदस्या कल्पना आर्या, मनोज कालाकोटी, जब्बार हुसैन, कादिर हुसैन, फरीद हुसैन, फखरुद्दीन, गुलाम रसूल, मोहम्मद समर, सुगरा बेगम, आमना खातून, गजाला आदि रहे।