अभद्रता करने वाले पर कार्रवाई की मांग

चम्पावत। आशा कार्यकत्रियों ने संगठन की प्रदेश अध्यक्ष के साथ भाजपा नेता की ओर से की अभ्रदता पर गहरी नाराजगी जताई है। नाराज आशाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। मंगलवार को आशा यूनियन की जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा के नेतृत्व में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा गया। उन्होंने कहा कि 14 मई को सीएम के नैनीताल भ्रमण के दौरान उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में आशाएं अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंची। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष को धमकाते हुए सार्वजनिक तौर पर उनके साथ अभद्रता की। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया आशाएं पूरे प्रदेश में आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *