आंगनबाडिय़ों में बंट रहा घटिया पोषण आहार

नगरीय क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की गुणवत्ता को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ही आपत्ति उठाई गई है। मामला अहमदपुर रोड के आसपास के क्षेत्रों की आंगनबाड़ी केंद्रों का है। पिछले लगभग एक महीने से अहमदपुर रोड के आसपास की आधा दर्जन से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण आहार को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। जिनमें आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 32/69 और 32/144 आंगनबड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं ने पोषण आहार की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण आहार संबंधी पोर्टल के जरिए भी वरिश्ठ अधिकारियों को पोषण आहार की गुणत्ता खराब होने की जानकारी दी गई है। हालांकि विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 32/69 कमला स्व सहायता समूह द्वारा पोषण आहार वितरित होता है। इसी समूह द्वारा इस क्षेत्र की कुछ और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार आता है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 32/144 में भी पोषण आहार की गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। इस आंगनबाड़ी केन्द्र में सक्षम स्व सहायता समूह पोषण आहार वितरित करता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों को इस प्रकार के पोष्ज्ञण आहार वितरण को लेकर उनके पालकों ने भी आपत्ति जताई है। पालकों ने बताया कि पतली दाल, कच्ची तो कभी जली रोटी जैसे आधे अधूरे भोजन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है। पालकों की आपत्ति के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी इस संबंध में सूचना दी है साथ ही स्व सहायता समूहों को भी गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा गया है। वहीं जानकार बताते हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार वितरित करने वाले कई समूह बजट न होने और विभाग से राशि आवंटित न होने के कारण कर्ज लेकर पोषण आहार को नियिमत रखे हैं। विदिशा शहर ही नहीं जिले के कई क्षेत्रों में पोषण आहार वितरित करने वाले स्व सहायता समूहों को मप्र सरकार द्वारा बजट न मिलने और विभाग द्वारा समूहों को जारी न करने के कारण समूह कर्जदार हो गए हैं। हालांकि पोषण आहार वितरण नहीं किया है, लेकिन उसका असर गुणवत्ता पर पड़ता है। एक ओर जहां विदिशा जिलेभर में कुपोषण की स्थिति से पूरी तरह मुक्ति नहीं मिली है। आंगनबाड़ी के माध्यम से कुपोषण से सुपोषण की ओर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *