ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने किया नवीन मंडी का औचक निरीक्षण

 

रुड़की,
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने नवीन मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों से शुल्क लिए जाने की जानकारी ली। इसके साथ ही व्यापारियों ने जेएम को समस्याएं बताई और उनके निदान की मांग की। इसके साथ ही मंडी में आई गाड़ियों की रजिस्टर में एंट्री पूरी न मिलने पर मंडी निरीक्षकों को जमकर फटकार लगाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह आज सुबह ही मंडी समिति पहुँच गए। यहां पहुंचते ही उन्होंने व्यापारियों से पूछताछ शुरू की और जाना कि उनके यहां जो समान आया है उसका टैक्स उन्होंने दिया है या नही तो इस पर कुछ व्यापारी टैक्स की पर्ची नही दिखा पाए उन्होंने बताया कि उन्हें महीने में या कुछ दिनों की इकट्ठी पर्ची मिलती है। इसके साथ ही व्यापारियों ने बताया कि उनकी गाड़ियां टैक्स देकर मंडी में प्रवेश करती हैं लेकिन बाहर की गाड़ियां बिना किसी टैक्स के यहां आना जाना कर भाड़ा कमाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने जेएम को बताया कि मंडी में जो पीने का पानी आ रहा है उसमें कीड़े आ रहे हैं फ्रीजर लम्बे समय से खराब पड़ा है तो शौचालयों की हालत बदत्तर है। व्यापारियों ने कहा कि वह लाखों रुपये टैक्स देते हैं लेकिन इसके बावजूद भी मूलभूत समस्याओं का समाधान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कहने के बाद भी नही हो पाता। जेएम ने उक्त समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं देरी से पहुँचें मंडी निरीक्षकों को जमकर फटकार लगाई और फिर उन्हें चेक पोस्ट पर लेकर गए। वहां वाहनों की एंट्री चेक की तो मंडी में उपस्थित वाहनों के मुकाबले रजिस्टर में एंट्री कम मिली। जेएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और मामले में जांच करने की बात कही। जेएम ने आशंका जताई कि कहीं न कहीं मंडी के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मंडी अधिकारियों से वार्ता कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *