महिलाओं को स्तनपान की जानकारी दि

विकासनगर। बाल विकास विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत बुधवार को लोहारी गांव में महिलाओं को पोषण और स्तनपान के बारे में जानकारी दी गई। कालसी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मंगरोली में भी पोषण माह मनाया गया। वहीं त्यूणी में भी पोषण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
ब्लॉक क्षेत्र के लोहारी गांव में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को बताया गया कि बच्चे को अपना दूध पिलाने से स्तन कैंसर, अंडाशय का कैंसर आदि के खतरे कम हो जाते हैं। जन्म के एक घंटे के अंदर शिशु को स्तनपान करवाना शुरू कर दें। मां का दूध बच्चे के लिए सेहतमंद और सुरक्षित होता है। इस दौरान सुशीला, कृष्णा, दर्शनी, प्रमिला, आदि मौजूद रहीं। चकराता छावनी स्थित वार्ड-6 की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए रैली निकाली। कहा कि घरों के आसपास पानी नहीं इकठ्ठा होने दें और साफ-सफाई रखें। कहा यदि बुखार उतर नहीं रहा है तो डेंगू की जांच कराएं। इस दौरान मीरा राठौर, दिनेशा चौहान, पूर्णिमा चौहान, पिंगला राणा, ममता जोशी, मीरा राणा रेखा चौहान आदि शामिल रहीं। बाल विकास परियोजना कालसी के अंतर्गत आगनबाड़ी केंद्र मंगरोली में पोषण माह मनाया गया, जिसमें धात्री महिला को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। स्वस्थ बालक, बालिका का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों को मंडवे के बिस्किट, चौलाई के लड्डू, झंगोरे का पैकेट बच्चों को दिए गए। इस दौरान डॉ. विशाल कुमार द्वारा बच्चों के स्वास्थ की जांच की गई। दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। इस दौरान सीमा देवी, अल्पना आदि मौजूद रहे। त्यूणी क्षेत्र में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत लोगों को मोटे अनाज की गुणवत्ता और गौरा देवी योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान आशा रानी, सविता देवी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *