अग्निपथ योजना का जमकर विरोध करेगी कांग्रेस: नेगी

 

श्रीनगर गढ़वाल। अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवाओं के भविष्य को लेकर बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा है कि मोदी सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद सेना में भर्ती का सपना संजोए कई नौजवान सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। राज्य के कई स्थानों पर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा लगातार अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। परन्तु सत्ताधारी पार्टी भाजपा की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा योजना पर पुनर्विचार न होने की दशा में कांग्रेस आंदोलन करेगी।

शनिवार को यहां आयोजित बैठक में श्रीनगर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष व पीसीसी बीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं के विरोध प्रदर्शनों के बावजूद भी बीजेपी को युवाओं के भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं दिख रही है। जबकि ज्यादातर आंदोलन बीजेपी शासित वाले राज्यों में ही हो रहे हैं। नेगी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अग्निपथ योजना के निर्णय से उत्तराखण्ड सहित देशभर के नौजवानों, युवाओं एवं छात्रों के मन में असंतोष, निराशा व अंधकारमय भविष्य का डर स्पष्ट दिखने लगा है। केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना पर अविलंब पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने अविलंब योजना पर पुनर्विचार नहीं किया तो श्रीनगर में भी कांग्रेस युवाओं के साथ सड़क पर उतकर उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी केन्द्र व प्रदेश सरकार की होगी। बैठक में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी, सभासद संजय फौजी, ब्लाक अध्यक्ष खिर्सू चतर सिंह, पूर्व सभासद भगत सिंह डागर, कमल रावत,यूथ अध्यक्ष खिर्सू अभिषेक घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *