वन्यजीवों से सुरक्षाको को घेरबाड़ की मांग
पौड़ी। ग्राम पंचायत उज्याड़ी में ग्रामीणों ने फसल को वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए घेरबाड़ किए जाने की मांग की है। कहा कि वन्यजीवों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीण कन्हैया लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत उज्याड़ी के रगड़ा नामक तोक में ग्रामीणों की कृषि भूमि है। जहां ग्रामीण खेती कर अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन जंगली सुअर, बंद सहित अन्य वन्यजीव फसलो को निरंतर नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फसलों की सुरक्षा के लिए रगड़ा तोक में घेरबाड़ की जानी आवश्यक है। ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, पूरन सिंह, लक्ष्मण सिंह, गब्बर सिंह ने कहा कि ग्रामीण कई बार फसल सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने मुख्य कृषि अधिकारी से ग्रामीणों की मांग पर जल्द सकारात्मक निर्णय लिए जाने की मांग की। इस अवसर पर संजय कुमार, अनिल पांडे, सुनील सिंह, अनूप कुमार, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।