देश भर में एक लाख स्थानों पर होगा अमृत महोत्सव 

रुद्रपुर। देश भर में एक लाख स्थानों पर अमृतमहोत्सव का आयोजन होगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पन्तनगर इकाई की स्वतन्त्रता के 75वें अमृत महोत्सव आयोजन समिति की बैठक कीट विज्ञान विभाग पन्तनगर में सम्पन्न हुई।  मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेतृत्व में पूरे देश में एक लाख विद्यालयों में अमृतमहोत्सव मनाया जाएगा। देश के 75 विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। नौजवानों को इतिहास बताने की जरूरत है। देश के लिए जीने की आवश्यकता है। भारत के परिवार भाव से संस्कार बचे है। 75 वर्षों में जो खोया है उसे कैसे वापस लाया ला सकते हैं इस पर भी चर्चा हो। मूल्याआधारित जीवन जीने की संकल्पना सिद्ध करने पर विचार हो।महासंघ के कुमायूं संभाग के अध्यक्ष डॉ प्रमोद मल्ल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन में भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर  विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के वीर वीरांगनाओं के त्याग, तपस्या व बलिदान को विद्यार्थियों,शिक्षकों व जनमानस तक पहुंचाया जाएगा।विद्यालयों में अमृत महोत्सव का आयोजन कर भारत माता का चित्र स्थापित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम में कई ऐसे नायक हैं जो गुमनाम हैं। महासंघ की ओर से उनके परिवार वालों का सम्मान किया जाएगा।  अमृत महोत्सव अयोजन समिति   बैठक में महामंत्री डॉ सुनील कुमार ने आभार ज्ञापन किया जिसमें प्रमुख रूप से संयोजक डॉ हरनाम सिंह, पन्तनगर इकाई के संरक्षक डॉ विश्वनाथ, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ कमल प्रकाश सक्सेना, डॉ संजय कुमार, डॉ ब्रजेश सिंह, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ हरिनाथ सिंह, डॉ विनीता राठोर, डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ अजीत प्रताप सिंह, डॉ श्री राम एवं डॉ जे पी पुरवार सहित महासंघ से जुड़ें शिक्षकों ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव मैं प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *