मिट्टी बचाओ मुहीम को सफल बनाने का किया आहवान

 

देहरादून। मिट्टी बचाओ स्वयंसेवकों की ओर से रविवार को कृषि मंडी उत्पादन समिति देहरादून के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी बचाओ का जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि मंडी उत्पादन समिति के सचिव विजय थपलियाल ने मुहीम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए बाइकर्स को अगले पड़ाव के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवक सोमेन सिंह ने बताया कि ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने बीते 21 मार्च को लंदन के ग्रीनविच शहर से यूरोप के विभिन्न देशों बाइक से यात्रा करते हुए मिट्टी बचाओ के लिए जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मिट्टी बचाने के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर अंतरष्ट्रीय मुहिम चलाई। उन्होंने भारत पहुंचकर विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों में अपने स्वयंसेवकों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कोयंबटूर स्थित अपने आश्रम में यात्रा समाप्त की। इसी मुहीम के तहत 24 जून को विभिन्न राज्यों के शहरों में मिट्टी बचाओ मुहीम फैलाने के उद्देश्य से बाइकर्स को रवाना किया गया। दून पहुंचे का स्वागत कर उन्हें यहां से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवक सोमेन सिंह, कोमल, विश्वंभर सिंह, नीति मिश्रा, अर्चना, हिमवंत फाउंडेशन, संगीता थपलियाल व इनर व्हील के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *