बलिदान दिवस पर शहीद सुधीर क्षेत्री को किया याद
ऋषिकेश। शहीद सुधीर क्षेत्री के 21वें बलिदान दिवस पर पूर्व सैनिक, अर्धसैनिक संगठन ने उन्हें याद किया। वक्ताओं ने शहीद सुधीर क्षेत्री के बलिदान के बारे में लोगों को बताया। सोमवार को डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम में संगठन सदस्यों ने शहीद सुधीर क्षेत्री के 21वें बलिदान दिवस पर उनके स्मारक पर जाकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि शहीद सुधीर क्षेत्री मात्र 20 वर्ष की उम्र में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये थे। आज ऐसे महान लोगों की वजह से ही देश और देशवासी सुरक्षित हैं। हमें उनकी शहादत को हमेशा अपने दिलों में जिन्दा रखना है। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान शहीद के भाई विजय क्षेत्री को स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व सैनिक कैप्टन भगत सिंह राणा, कैप्टन आनंद सिंह राणा, फतेह बहादुर, राकेश डांगवाल, बालम सिंह, पुष्कर सिंह, मदन सिंह, संजय खत्री, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।