झांसे में लेकर महिला के अकाउंट से एक लाख पांच हजार निकाले
रुद्रपुर। महिला के साथ ठगी कर आरापियों ने उसके बैंक अकाउंट से एक लाख पांच हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीमा पत्नी अनूप यादव निवासी कृष्णा कॉलोनी वार्ड-3 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती पांच जून को उसके मोबाइल पर एसएमएस आया कि उसकी पेन कार्ड ब्लॉक हो गया है। एसएमएस भेजने वाले व्यक्ति ने सीमा से एक लिंक भेज कर पेन कार्ड अपडेट करने को कहा। सीमा ने उस पर भरोसा कर लिंक को क्लीक कर दिया। आरोप है कि इसके बाद सीमा के बैंक अकाउंट से एक लाख पांच हजार रुपये निकल गए। इसके बाद सीमा को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। सीमा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।