बैडमिंटन हॉल का नजारा देख सीडीओ नाराज
चम्पावत। लोहाघाट के बैडमिंटन हॉल में युवा खिलाड़ियों को कंक्रीट के फर्स की जगह अब जल्द लकड़ी के फर्स पर बैडमिंटन खेलने को मिलेगा। इसके लिए सीडीओ ने जिला प्लान में प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
करीब 16 साल पहले रामलीला मैदान के पास बैडमिंटन हाल की स्थापना की गई थी। जिसमें जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती रहती हैं। लेकिन फर्स कंक्रीट का होने के कारण कई बार खिलाड़ियों को चोट आदि लगनी आम बात हो गई है। लोगों ने कई बार प्रशासन से खेलने वाले स्थान पर वुडन फर्स बनाने की मांग भी की थी लेकिन इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई। बीते दिनों सीडीओ आरएस रावत ने लोहाघाट में आकर देखा कि युवा वर्ग कंक्रीट के फर्स पर बैडमिंटन खेल रहे हैं। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि इस बार फर्स जिला प्लान के लिए यह चयनित कर लिया गया है। बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष गोविंद बोहरा और क्लब के सचिव हेम पुनेठा ने बताया कि मजबूत लकड़ी के फर्स के लिए करीब 11 से 12 लाख रुपये का स्टीमेट बनेगा तब फर्स की मजबूती बनी रहेगी। खिलाड़ियों ने सीडीओ का आभार जताया है।