महिला तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल ने एसएमजेएन कालेज में बांधा शमा

 

 

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. कॉलेज, पुरातन छात्र परिषद, हरिद्वार नागरिक मंच तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में भारत की प्रथम महिला तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल ने महाविद्यालय के सभागार में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज, तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल तथा कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा द्वारा सरस्वती वन्दन कर किया गया।

श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने पंडिता अनुराधा पाल की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुराधा पाल तबला वादन कला में प्रवीण व्यक्तित्व एवं संगीतकार हैं। जिन्हें एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका और लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस द्वारा दुनिया में पहली महिला तबला वादक के रूप में प्रशंसित किया गया है। उनकी कहानी साहस, धैर्य, प्रतिबद्धता और रचनात्मकता की है। श्रीमहन्त ने पंडिता अनुराधा पाल को भारत की तुलसी के नाम से सम्बोधन दिया। पंडिता अनुराधा के मधुर तबला वादन से सभी विद्यार्थी व प्राध्यापकगण मंत्रमुग्ध हो गये। अनुराधा पाल नेे सभी छात्र-छात्राओं को संगीत व कला में रूचि लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सात वर्ष की आयु में उन्हें तबले से प्रेम हो गया था और दस साल की उम्र होते होते वो बाकायदा सार्वजनिक तौर पर लोगों के सामने प्रस्तुति देने लगी थी। कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने पंडिता अनुराधा पाल का स्वागत करते हुए बताया कि कॉलेज के व्याख्यान कक्ष में हर कोई तबले की इस विविधता को देख ताली बजाने से स्वयं को रोक नहीं पाया। पंडिता अनुराधा पाल ने जिस प्रकार से तबले पर विशेष थाप फ्यूजन को उतारने की कोशिश की, वह सबको आकर्षित करने में सफल हुई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आईक्यूएसी प्रभारी डा.संजय माहेश्वरी ने बताया कि पंडिता अनुराधा पाल ने अलग-अलग तरीके से तबले को थाप दिया। तुषार रतूडी ने की-बोर्ड पर संगत दी। इस अवसर पर डा.विशाल गर्ग, विकास तिवारी, विपुल गर्ग, डा.आशा शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा.रेणु सिंह, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डा. विनीता चौहान, विनीत सक्सेना, डा.विजय शर्मा सहित कॉलेज के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *