पुलिस के हत्थे चढ़ा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी

मसूरी,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा चैंक बाउन्स के 15 मामलो में वांछित चल रहे अभियुक्त बिट्टू शर्मा निवासी मण्डी चौक गुडिया मौहल्ला जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु थाना मसूरी पर न्यायालय से 04 वारण्ट प्राप्त हैं। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के विरुद्ध अन्य 15 वाद न्यायालय में विचाराधीन हैं। जानकारी के अनुसार बिट्टू शर्मा द्वारा मसूरी के स्थानीय लोगों से मिट्टी कमेटी और सोना चांदी के लेनदेन में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। लंबे समय से पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था। बताते चलें कि पर्यटक नगरी मसूरी में यह पहला ऐसा मामला है जिसमें करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मुरादाबाद स्थित अपने घर पर मौजूद है तो पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है जिसके कई मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *