उत्तराखण्ड गौरव दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित
मसूरी,
नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) के सौजन्य से उत्तराखण्ड गौरव दिवस के उपलक्ष में कंपनी गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बड़ी संख्या में आए रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुशील बांगड़ द्वारा बताया गया कि निफा संस्था के माध्यम से 75 वें गणतंत्र दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में संपूर्ण देश में 750 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। संस्था के माध्यम से प्रत्येक राज्य में 75 दिन तक लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 75000 रक्त यूनिट इकठा किया जाएगा। इस अवसर पर दिलीप कुमार शर्मा डायरेक्टर (वेलफेयर) द्वारा बताया गया कि निफा संस्था के माध्यम से उत्तराखंड राज्य में अभी तक 20 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं एवं संस्था के माध्यम से 51 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।