स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनें प्रशिक्षित महिलाएं

विकासनगर। विकासखंड कालसी में एनआरएलएम समूह द्वारा कई ग्राम पंचायतों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सप्ताहभर का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शनिवार को ग्राम पंचायत व्यास नहरी की ग्राम प्रधान मनीषा रवि वर्मा और समूह की महिलाओं के विशेष सहयोग से महिलाओं को एलईडी बल्ब, लैंप, लड़ियां आदि बनाने की ट्रेनिंग का अंतिम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस दौरान प्रशिक्षित महिलाओं के द्वारा बनाए गए बल्ब, लडी आदि का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मनीषा रवि वर्मा ने कहा कि अब महिलाएं पूरी तरह से प्रशिक्षित हो गयी हैं। वह समूहों के जरिये अथवा अपने आप घर बैठे एलईडी बल्ब, लडियां, लैंप बनाकर अपना स्वरोजगार कर सकती हैं। जिसके लिए उन्हें सरकार की ओर से भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं न सिर्फ अपना रोजगार पैदा कर सकती हैं, बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *