होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का निरीक्षण किया
ऋषिकेश। मारखम ग्रांट के बुल्लावाला गांव में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को कॉलेज के लिए अधिकारियों ने भूमि तलाशी।
शनिवार को डोईवाला के बुल्लावाला गांव में तहसील प्रशासन और होम्योपैथिक मेडिकल के विभागीय अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। होम्योपैथिक मेडिकल के निदेशक डॉ. जेएन फिर्माल व तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने बताया कि आयुष मंत्री द्वारा डोईवाला में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गई थी, इसके लिए डोईवाला एसडीएम को जमीन चिह्नित करने के लिए कहा गया था। इसी को लेकर बुल्लावाला गांव में वन विभाग की खाली पड़ी पांच एकड़ भूमि का निरीक्षण किया गया। सब कुछ सही रहा तो शीघ्र ही यहां मेडिकल कॉलेज की नींव रखी जाएगी।
होम्योपैथिक निदेशक डा. जेएन फिर्माल ने कहा कि यह उत्तराखंड का पहला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज होगा, जिसमें उत्तराखंड की जनता के साथ-साथ उत्तराखंड से लगते अन्य प्रदेशों के लोग भी फायदा ले सकेंगे। मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर आयुष विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. और जैसे ही यह भूमि आयुष विभाग के नाम ट्रांसफर हो जाएगी, तुरंत ही उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।