पुलिस ने भांग की खेती को किया नष्ट
अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय जागरूकता सप्ताह के समापन मौके पर थाना पुलिस सोमेश्वर के ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत आम नागरिकों और अनेक संगठनों से जुड़े लोगों को नशापान के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ताकुला बाजार में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से तमाम प्रकार के व्यसनों से दूर रहने की अपील की। पुलिसकर्मियों ने बसोली और ताकुला में सड़क किनारे भांग की खेती को नष्ट किया। कार्यक्रम में ताकुला चौकी के प्रभारी हरी राम ने भी विचार व्यक्त किए।