सिविल अस्पताल में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
रुडक़ी। सिविल अस्पताल में बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग टूटती रही। महिला होमगार्ड आकर लोगों को दूर खड़ा करती रही। लेकिन फिर से लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब बाजार भी सप्ताह में पांच दिन खुलने लगे हैं। सिविल अस्पतला को पहले कोविड अस्पताल में तब्दील कर ओपीडी व अन्य जांच बंद कर दी गई थी। अब यहां ओपीडी शुरू कर दी गई है। ओपीडी शुरू होने के बाद धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। भीड़ बढऩे के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को भी ओपीडी पर्चा बनाने से लेकर अन्य जांच के लिए लोग पहुंचे थे। ओपीडी पर्चा बनाने वाली लाइन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। बीच-बीच में महिला होमगार्ड आकर लोगों को लाइन में लगवा रही थी। कर्मी के आने पर लोग कुछ दूर खड़े हो रहे थे। लेकिन महिला कर्मी के जाते ही फिर से लोग सटकर खड़े हो रहे थे। कर्मी ने बताया कि लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं।