एसआरटी कैंपस में आजादी के अमृत महोत्सव की रहेगी धूम

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भी सफल बनाया जायेगा। समिति के साथ बैठक कर परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रमों को लेकर जानकारी देते हुये एसआरटी कैंपस के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने बताया कि भारत सरकार के जारी निर्देशों के क्रम में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने व यादगार बनाने के लिए तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व परिसर के अधिकारियों की सहभागिता से कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 12 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्रो एमएमएस नेगी, प्रो जेडीएस नेगी, डा केसी पेटवाल, डा रविंद्र सिंह, डा शंकर लाल, डा विशाल गुलेरिया, डा आशुतोष, डा मुस्कान कपूर, हंसराज विष्ट, डा एलआर डंगवाल, डा प्रेम बहादूर व डा अर्चना सिंह को शामिल किया गया है। समिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक करते हुये परिसर निदेशक एए बौड़ाई ने निर्देश दिये कि समिति के सभी सदस्य, परिसर में विभिन्न प्रतियोगिता करवाने का काम सुनिश्चित करेंगे। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव पर वाद-विवाद, क्विज एवं वीर रस कविता प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, क्राफ्ट प्रोजक्ट फार आजादी का अमृत महोत्सव तथा एक अगस्त से दस अगस्त तक परिसर के विभन्न अनुभागों के तहत पुरूष एवं महिला छात्रावास, पुस्तकालय, खेल विभाग, प्रशासनिक विभाग तथा अन्य खाली स्थानों पर सघन पौधरोपण किया जायेगा। परिसर निदेशक ने बताया कि हर घर तिरगां कार्यक्रम के क्रियान्वयन करने के लिए परिसर के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया गया है। सभी अपने घर पर तिरंगा फहरा कर उसकी सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। बैठक में रामेश्वर रतूड़ी, डा दिनेश नेगी, आनंद मियां, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *