खतरनाक हवालाती से मोबाइल फोन बरामद
नाभा। हमेशा विवादों में रहने वाली स्थानीय नई जिला जेल से 2 मोबाइल फोन बरामद होने से जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है। जेल की सबसे सुरक्षित सेल नं. 14 में बंद एक खतरनाक हवालाती विवेक भारद्वाज पुत्र ऋषि दत्त भारद्वाज निवासी पंचकूला के रूप में हुई है। हवालाती की टॉयलेट सीट से रेडमी कंपनी का मोबाईल जियो कंपनी की सिम और हवालाती सिंकदर सिंह पुत्र मलूक सिंह निवासी लौंगोवाल से मोबाइल सैमसंग के साथ बैटरी व सिम बरामद किया गया है।
जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट जसविंदर पाल की शिकायत के मुताबिक सदर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ कारागार अधिनियम की धारा 52 ए के तहत मामला दर्ज किया है। जेल मंत्री के सख्त निर्देश के बावजूद जेल से रोजाना मोबाइल फोन बरामद हो रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है।