कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना 47वें दिन भी जारी
पिथौरागढ़। कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मी 47वें दिन भी धरने पर डटे रहे। गुरुवार को नगर टकाना रामलीला मैदान स्थित धरना स्थल पर बैठे कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा मुश्किल वक्त में कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज कर साथ देने के बावजूद अब सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि वे कैबिनेट के फैसले का निर्णय के इंतजार में है। अगर सरकार ने उनके हक में फैसला नहीं लिया तो वे फिर उग्र आंदेालन करेंगे। यहां मेघा, संगीता, हेमा, पवन, राजेश, अमित, कुंडल, मोहित, स्तृति, कमला आदि शामिल रहे।