राष्ट्रीय ध्वज सुरक्षित रखे जाने को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून, 19 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सुरक्षित रखे जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद, खंड व न्याय पंचायत स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उक्त आयोजित कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वजों को लापरवाहीवश, वर्षा, तेज हवा आदि सहित अन्य कारणों के चलते सड़क, गंदे स्थानों पर प्राप्त होने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को उनसे संबंधित क्षेत्र में अनिवार्य रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी भवन, अधिष्ठान व वाहन स्वामियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फ्लैग कोड के अनुसार सुरक्षित कर लिया गया है। साथ ही क्षतिग्रस्त होने की दशा में नियमानुसार निस्तारित कर लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को हर घर झंडा डीएमएमयू-आरयूडीआरए एट द रेट रेडिफमेल डॉट कॉम संबंधित सूचना पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि लापरवाही की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *