12000 फुट की ऊंचाई से उठाई पुरानी पेंशन बहाली की मांग
देहरादून, 19 अगस्त। सीमांत जनपद उत्तरकाशी के मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर समुद्र तल से लगभग 12 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में जन प्रतिनिधियों के मध्य पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड सचिवालय शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुभाग अधिकारी राजीव नयन पाण्डेय, महासचिव समीक्षा अधिकारी मगन चंद राणा (पूर्व सैनिक) एवं कैलाश चन्द्र तिवारी समीक्षा अधिकारी (पूर्व नौ सैनिक) के द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन बहाली किये जाने को लेकर 12000 फुट की ऊंचाई पर दयारा बुग्याल में जनप्रतिनिधियों के बीच उठाकर एवं सरकार का ध्यान आकर्षित किया। यहां जानकारी देते हुए एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि उल्लेखनीय है कि ष्पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलनएनएमओपीएस की राष्ट्रीय स्तर पर विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में एवं प्रदेश में विगत कई वर्षों से अनवरत पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने सभी पेंशन विहिन कर्मचारी अधिकारी एकजुट होकर आने वाले दिनों में पुरानी पेंशन बहाली की इस मुहिम को एनएमओपीएस उत्तराखंड के बैनर तले तेज करेंगे और पुरानी पेंशन प्राप्त करेंगे और इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी।