बेहद खतरनाक स्तर पर कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव, 24 घंटे में 15353 नए संक्रमित

लखनऊ

वैक्सीनेशन तथा बचाव के तमाम जतन के बीच भी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। बीते चार दिन से संक्रमितों की नई संख्या का रिकॉर्ड अपने आप ही टूटता जा रहा है। तमाम कोरोना वॉरियर्स, सरकारी नुमाइंदे और सरकार बस असहाय सी नजर आ रही है। 20 से अधिक जिलों में प्रशासन नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने में लगा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड वेव ने हाहाकार मचा दिया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 15,353 नए संक्रमित मिले हैं। उत्तर प्रदेश में एक दिन में इतने केस मिलने का सारा रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश को कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। राजधानी लखनऊ में तो हाल सबसे बुरा है।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 15353 नए संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश में अब 71241 एक्टिव केस हैं। सरकार का दावा है कि इसके बीच में भी अभी तक प्रदेश में अब तक कुल छह लाख 11, 622 लोग इससे उबर चुके हैं।
इसके बीच में भी प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम गति पकड़ चुका है। प्रदेश में अब कुल 85,15,296 को कोरोना वैकसीन की डोज दी गई है। अब तक 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसके साथ ही जांच का काम भी काफी तेज हो गया है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,03,780 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,67,61,069 सैम्पल की जांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *