केजीएमयू के 100 और डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित, डफरिन में 40 लोग पॉजिटिव
लखनऊ
शहरवासियों पर कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा है। शनिवार को डफरिन अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका समेत 40 डाक्टर व स्टाफ के अतिरिक्त संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) के दस नए नर्सिंग स्टाफ समेत जिले में रिकार्ड 4059 संक्रमित मिले। एसजीपीजीआइ में पिछले तीन दिनों में अब तक 73 नर्सिंग स्टाफ और डाक्टर संक्रमित हो चुके हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर ब्रेक लगने लगा है। इससे पहले पीजीआइ के निदेशक डा. आरके धीमान व सीएमएस कार्यालय के करीब आठ कर्मचारी भी संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) में तीन अन्य डाक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पिछले 24 घंटे में 23 लोगों को मौत हो गई। यह पिछले एक वर्ष के दौरान एक दिन में होने वाली सर्वाधिक मौतें हैं। वहीं केजीएमयू के करीब 100 डॉक्टर व स्टाफ फिर से संक्रमित हो गए हैं। अब केजीएमयू में 200 के ऊपर संक्रमित स्टाफ की संख्या पहुंच गई है।