मलबे में दबने से महिला की मौत
पौड़ी। पौड़ी जिले के यमकेश्वर तहसील में देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। बिनक गांव में घर की दीवार ढहने से जहां एक महिला की मौत मबले में दबने से हो गई, वहीं कम से कम एक दर्जन से अधिक रिहायशी भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इन परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर शिफ्ट कर दिया है। बारिश से तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में नुकसान हुआ है। बारिश से यमकेश्वर क्षेत्र की दस सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। पूर्ति महकमे को प्रभावित क्षेत्र में रसद की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। यमकेश्वर क्षेत्र में शुक्रवार को रात से सुबह तक 128 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। डीएम ने बताया कि रिहायशी भवन की दीवार ढहने से बिनक गांव निवासी दर्शनी देवी 70 साल की मलबे में दबने से मौत हो गई। अन्य किसी जनहानि की सूचना नहीं है। बारिश के कारण बूंगा गांव में सबसे अधिक 5, पंबा व बैरागढ़ में 3-3, बिनक और आवाई में 1-1 रिहायशी भवन क्षतिग्रस्त हो गया। इन सभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही महेड़ा , बैरागढ़ में 3-3, उमरौला में 2, मराल, पटना, बूंगा, बिथ्याणी, बडोली में 1-1 गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई। गोशालाओं के टूटने और मलबे में दबने से दबोगी, कांडई, मराल और बडोली बड़ी में भैंस,बैल व गायों की मौत भी हो गई। बैरागढ़ में तीन वाहन भी मलबे में दबे हैं। तेज बारिश के कारण यमकेश्वर के उमरौली में मराल की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ गांवों को जाने वाले तीन पैदल मार्ग भी टूट गए है। बारिश से कम से कम 40 नाली कृषि भूमि को नुकसान का आंकलन किया गया है। इसके साथ ही बारिश ने क्षेत्र के जगमोहन सिंह नेगी स्टेट हाइवे सहित किमसार -धारकोट, गूम-पोखटा, नालीखाल-बनचूरी, भरपूर-पठोला सहित दस सड़कों पर यातायात भी अवरुद्ध हो गया है। डीएम ने बताया है कि बारिश के कारण बंद सड़कों को सुचारु किया जा रहा है। घट्टूगाड-सिलोगी- चैलूसैंण-डेरियाखाल-बीरोंखाल सड़क को खोलने के लिए 5 जेसीबी लगाई गई है। शाम तक इस मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि सुबह से ही वानप्रस्थ घाट में गंगा का जलस्तर बढ़ने पर एतियातन लोगों को पुलिस ने हटा दिया है, साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि ऐसे समय पर नदी के किनारे कदापि न जाए। जलपुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला को मय फोर्स बारिश के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है।
डीएम ने कंट्रोल रूम में जाकर जानकारी ली
पौड़ी। यमकेश्वर तहसील क्षेत्र में बारिश से नुकसान की सूचना पर शनिवार तड़के से ही कंट्रोल रूम ने काम करना शुरू कर दिया था। डीएम ने कंट्रोल रूम पहुंचकर पूरी जानकारी ली। साथ ही प्रभावित क्षेत्र में तत्काल रेस्क्यू के लिए दिशा-निर्देश दिए। तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के प्रभावित होने पर ग्राम प्रधानों के माध्यम से भी सूचना ली गई। जबकि पुलिस का डीसीआर भी पूरी तहर सक्रिय रहा।एसएसपी ने थाना लक्ष्मझूला पुलिस को गंगा नदी तट को तत्काल खाली करवाने के साथ ही यहां पुलिस को मुस्तैद किया। राजस्व प्रशासन की टीम सभी प्रभावित गांवों का भ्रमण कर नुकसान के आंकलन में जुटी है।