सेंट जोजेफ ने जीती ओलिफेंट मैमोरियल डिबेट प्रतियोगिता
देहरादून। प्रतिष्ठित वेल्हम ब्वाएज स्कूल में आयोजित ओलिफेंट मैमोरियल वाद विवाद प्रतियोगिता सेंट जोजेफ एकेडमी ने जीती। जबकि मेयो ब्वाएज कालेज ने दूसरा स्थान पाया। वेल्हम ब्याएज में हर साल स्कूल की सस्थापक ओलिफेंट की स्मृति में ये प्रतियोगिता करायी जाती है। जिसमें देश भर के कई प्रतिष्ठित स्कूल भाग लेते हैं। इस बार टूर्नामेंट में 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें से शिव नगर स्कूल, मेयो कॉलेज, सेंट जोसेफ एकेडमी, वेल्हम बॉयज स्कूल, आरआईएमसी, वसंत वैली, एमराल्ड हाइट्स और असम वैली सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इसमें वेल्हम ब्वाएज के शुभंकर धूलिया सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुने गए थे।