भ्रष्टाचार आरोपों से घिरे मंत्रियों को पदों से अवमुक्त करें सीएम :   कांग्रेस 

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर में कांग्रेसियों ने प्रदेश में नियुक्तियों में हो रही धांधली और भ्रष्टाचार पर कीर्तिनगर में उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से जल्द सीबीआई जांच की मांग उठाई। कहा कि जल्द धांधली करने वालों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने शहीद नागेन्द्र सकलानी स्माकर के सम्मुख एक दिवसीय धरना देकर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। कीर्तिनगर में कांग्रेसियों ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। कांग्रेसियों ने कहा कि सीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि जिन-जिन मंत्रियों के भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे है, उन मंत्रियों से इस्तीफा लिया जाए। कहा कि प्रदेश में सहकारिता विभाग, विधानसभा से लेकर अधीनस्थ चयन आयोग के तहत होने वाली भर्तियों में जो-जो धांधली हुई, उसमें आरोपों में घिरे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि सीएम को जल्द एक्शन लेते हुए पहले भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे मंत्रियों को उनके मंत्री पदों से अवमुक्त कराना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस रघुवीर भंडारी, नेता डॉ. प्रताप सिंह भंडारी, उत्तम सिंह असवाल, मोहनानंद डोभाल, राजेन्द्र चंद, पंकज जोशी, दीपक सजवाण, सतीश जोशी, रमेश गैरोला, दिनेश स्नेही, श्याम लाल आर्य, अर्जुन डंगवाल, विनोद चमोली, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत, निशांत प्रताप कंडारी, शिवकांत कंडारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *