डाकपत्थर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी

विकासनगर। बाल विकास विभाग की ओर से डाकपत्थर क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी मुहैया कराई गई। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार और नवजात शिशुओं को कुपोषण से बचाने की जानकारी भी दी गई। बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत समस्त पात्र गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जन सामान्य तक योजना का प्रचार-प्रसार स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के लिए 07 सितम्बर तक यह सप्ताह मनाया जा रहा है। बताया कि गर्भवती महिलाओं को उचित आराम एवं पोषण नियमित प्रसवपूर्ण देखभाल की आवश्यकता है। इस योजना का उद्देश्य गर्भावस्था के कारण एवं नवजात शिशु की देखभाल एवं पालन पोषण में व्यस्त रहने के कारण वह काम करने में असमर्थ होती है। सुपरवाइजर सोनी ने बताया कि मातृ वंदना योजना के तहत 5000 तथा इसके अतिरिक्त जननी सुरक्षा योजना के तहत भी महिलाओं को धनराशि दी जाती है। इस दौरान विधु गुलाटी, अंजुल गुप्ता, नंदनी, शालिनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *