बालावाला में हुआ अभाकिस की ग्राम कमेटी का गठन

ऋषिकेश। अखिल भारतीय किसान सभा ने ग्राम बालावाला में 11 सदस्यीय ग्राम कमेटी का गठन किया। इसमें इलियास अली को अध्यक्ष और साधुराम को सचिव बनाया गया। रविवार को ग्राम बालावाला में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक हुई। बैठक में किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि आज जो हालात देश में बने हैं, उसमें किसान और मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है। उससे निपटने के लिए किसानों और मजदूरों को अपनी लड़ाई मिलकर लड़ने की आवश्यकता है। लेकिन उसके लिए सभी को एक प्लेट फार्म पर आना पड़ेगा। अखिल भारतीय किसान सभा एक मात्र ऐसा संगठन है जो किसानों और मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में इस संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए सभी गांव में किसान सभा की ग्राम कमेटियों का गठन किया जा रहा है। कहा कि किसान सभा 15 सितंबर तक डोईवाला क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में ग्राम कमेटियों का गठन करते हुए 18 सितंबर को डोईवाला मंडल का सम्मेलन करेगी, ताकि एक सशक्त मंडल कमेटी का गठन कर डोईवाला क्षेत्र में एक मजबूत किसान सभा बनाई जा सके। इस दौरान ग्राम बालावाला की 11 सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए इलियास अली को अध्यक्ष, साधुराम को सचिव, समशाद अली को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा याक़ूब अली, सत्यप्रकाश, अब्दुलसत्तार, प्रकाश चंद, सईद हसन, करण सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। मौके पर बलबीर सिंह, याक़ूब अली, ज़ाहिद अंजुम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *