सीएमओ कार्यालय में प्रार्थना सभा में बापू और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

 

देहरादून। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जनपद देहरादून में रविवार को गांधी जयंती और शास्त्री की जयंती पर दोनों महापुरुषों को स्मरण किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन भी गाये गए। सभी कर्मचारियों द्वारा कार्यालय कक्षों और परिसर में सघन स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए सत्य, अहिंसा, ईमानदारी और स्वच्छता के मार्ग पर चलना चाहिये। उन्होंने शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उनके जीवन से हमें सीख मिलती है कि परिश्रम और समर्पण से हम देश की सेवा कर सकते हैं।

कर्मचारियों का आह्वान करते हुए डॉ उप्रेती ने दैनिक जीवन में आचरण की शुद्धता पर बल देते हुए कहा कि हमें देश और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने से पहले अपने भीतर और अपने आस पास सकारत्मक परिवर्तन लाने चाहिये। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम सिंह चौहान ने इस अवसर पर गांधी जी को याद करते हुए उनके प्रिय भजन गाये। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी ने दोनों महापुरुषों को स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत विचार रखें। सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट ने प्रार्थना सभा का कुशल संचालन करते हुए महापुरुषों के जीवन वृत्त का बखान किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी एस रावत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वंदना सेमवाल, प्रशासनिक अधिकारी कांति शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *