कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
बागेश्वर। पूर्व मंत्री और कालाढूंगी के विधायक वंशीधर भगत के बयान से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड और यूकेएसएसएससी के मामले को दबाने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व जिपं सदस्य भगवत सिंह डसीला, गीता रावल, कवि जोशी, राजेंद्र टंगणियां, किशन कठायत, भगत रावल, इंद्रा पांडे आदि उपस्थित थे।