किशन सिंह अध्यक्ष, चंद्रेशनाथ बने सचिव

नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक की बासर पट्टी के हरे कृष्ण गोधाम चानी में गोशाला संचालन एवं गो धन के संरक्षण व संवर्धन के संचालन के लिए कार्यसमिति का गठन किया गया। जिसमें गो भक्त किशन सिंह रावत को अध्यक्ष चुना गया। चंद्रेशनाथ को सचिव, सोहन लाल भट्ट कोषाध्यक्ष, गिरीश नौटियाल और धनपाल नेगी को उपाध्यक्ष चुना गया। जबकि साथ ही ज्वालामुखी मंदिर समिति विनयखाल के अध्यक्ष बचल सिंह रावत को समिति का संरक्षक बनाया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष किशन सिंह रावत ने गोशाला के लिए 4 नाली निजी भूमि दान देने के साथ ही प्रति माह 3100 रु गोधन के लिए चारा उपलब्ध कराने की घोषणा की। जिसका पहला चेक उन्होंने समिति के कोषाध्यक्ष को सौंपा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भूमि की रजिस्ट्री गोधाम ट्रस्ट को दी जाएगी। इसके साथ ही समिति द्वारा शीघ्र ही ट्रस्ट को सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत किये जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई। इस मौके पर दर्व्यान सिंह नवगी, अमनदीप भट्ट, सुरेंद्र सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह पंवार, अमर सिंह राणा, दिनेश लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *