गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में हुआ पांच दिवसीय राष्ट्रीय सक्रिय कार्यकर्ता शिविर का शुभारंभ

हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में पांच दिवसीय राष्ट्रीय सक्रिय कार्यकर्ता शिविर का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस शिविर में उत्तराखंड, उप्र, मप्र, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, पंजाब सहित 16 राज्यों के तहसील, जिला एवं प्रांतीय समन्वयक सहित सक्रिय 3 हजार से अधिक लोग भाग ले रहे हैं। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या, प्रो. विश्वप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. ओपी शर्मा आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। सत्र को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह अवसर समाज में व्याप्त अंधकार को दूरकर प्रकाशित करने और अभावों में व्याप्त रहने वाले कुविचारों को मिटाने का है। उद्घाटन सत्र का संचालन श्री श्याम बिहारी दुबे ने किया। शिविर समन्वयक ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले इस शिविर में कुल 14 सत्र होंगे, जिसमें शुक्रवार का युगधर्म, शताब्दी वर्ष और हमारे दायित्व, क्षेत्रीय कार्यक्रमों का स्वरूप एवं भागीदारी, व्यक्ति एवं परिवार निर्माण, युग निर्माण में हमारी भूमिका, संगठन की रीति-नीति जैसे अनेक विषयों पर विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *