मेधावी और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की

ऋषिकेश। न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के मेधावी और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जेबीपी फाउंडेशन ने सम्मानित कर प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए। मंगलवार को खदरी खडकमाफ के राजकीय इंटर कॉलेज में जेबीपी फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम में इंटर कॉलेज खदरी की छात्रा हेमा गैरोला, साक्षी भट्ट, निर्मल ज्ञानदीप अकादमी की समीक्षा कंडवाल, जनता इंटर कॉलेज हाईस्कूल किमसार को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के चेक देकर सम्मानित किया गया। ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में अति जरूरतमंद मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल के चार छात्रों को ₹4400 और कोरोनाकॉल में संघर्षरत रहकर अध्यापन कराने के लिए आठ शिक्षकों को ₹19,800 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्थान के प्रेरणा स्रोत पुलिस अधिकारी जेआर जोशी ने बताया कि फाउंडेशन सेवारत व रिटायर्ड कर्मियों का संगठन है। सभी अपने वेतन पेंशन से आंशिक अंशदान कर वर्षभर जरूरतमंद छात्रों को विभिन्न माध्यमों से प्रोत्साहित करते रहते हैं। मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र कंडारी, एनएन पांडे, दिनेश पैन्यूली, विनोद चौहान, राजेश पयाल, टेक सिंह राणा, एचएस भंडारी, दीपिका व्यास, देवेंद्र बेलवाल, रमेश भट्ट, धर्मेंद्र, हीरा सिलस्वाल, मनवीर भंडारी, धीरज रांगड़, विनोद पोखरियाल, रुकमा व्यास, सुधा, वर्षा पंवार, कमला,अनीता, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *