सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख ठगे

रुड़की। नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार से लाखों रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव सैदपुरा निवासी विनय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात पथरी थाना क्षेत्र निवासी सिद्धार्थ चौहान के साथ हुई थी। उसके बताया कि लोक सेवा आयोग उत्तराखंड में उसकी जान पहचान है। वह उसे सरकारी नौकरी दिलवा सकता है। इसके लिए उसे करीब आठ से दस लाख रुपये खर्च करने होंगे। उसने दो किश्तों में आरोपी को चार लाख की रकम पेशगी के तौर पर दे दी। काफी समय गुजरने के बाद आरोपी ने उसे डामकोठी हरिद्वार बुलाया। जहां पर उसने तीन अन्य लोगों से भी उसकी मुलाकात कराई। बताया कि इन लोगों की बदौलत उसे नौकरी मिल रही है उसको एक नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। उसे जिस संस्थान में ज्वाइनिंग करनी थी जब वह वहां पहुंचा तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। उसने आरोपियों से इस संबंध में शिकायत की तो उन्होंने उसे समझा-बुझाकर शांत किया। कहा कि डाक से दूसरा नियुक्ति पत्र उसके घर पहुंच जाएगा। बाद में डाक से एक और नियुक्ति पत्र पहुंचा वह भी फर्जी निकला। आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने चार लाख और मांगे। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों सिद्धार्थ चौहान निवासी धारीवाला थाना पथरी, अजय नौटियाल, विजय नौटियाल तथा रेणु नौटियाल सभी निवासी ग्राम भिक्कमपुर कोतवाली लक्सर के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *