कलियर में आज ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा
रुड़की। नौचंदी जुमेरात पर साबिर पाक की जियारत को काफी संख्या में जायरीनों की आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। गुरुवार सुबह सात रात आठ बजे तक प्लान लागू रहेगा। कलियर पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर को नौचंदी जुमेरात के कारण कलियर शरीफ में जायरीनों की भीड़ आने की संभावना है। जिसे देखते हुए कलियर नहरपुल पर पैदल जायरीनों एवं वाहनों के चलने के कारण अत्याधिक जाम की स्थिति बन जाती है। इसको देखते हुए गुरुवार को नौचंदी जुमेरात के अवसर पर सुबह सात से रात आठ बजे तक चौपहिया वाहन, थ्री व्हीलर व ई-रिक्शा को कलियर नहर पुल से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। चौपहिया वाहन, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा मेहवड़ पुल या धनौरी से होते हुए पीपल चौक की तरफ आ सकते हैं। पुलिस ने वाहन चालकों, स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाही की चेतावनी भी दी है।