बेटियों को भी शिक्षा के समान अवसर मुहैया कराना जरूरी: ममता लेखक

विकासनगर। बाल विकास विभाग की ओर से कैंट इंटर कॉलेज में अफसर बिटिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज की हर बेटी शिक्षित करने की बात कही। गुरुवार को प्रभारी बाल विकास अधिकारी ममता लेखक ने कहा कि बेटियों को भी शिक्षा के समान अवसर मुहैया कराए जाने जरूरी हैं। बेटियों में भी नैसर्गिक प्रतिभा होती है, जो अवसर मुहैया कराने पर निखर सकती है। कहा कि पहले एक धारणा थी कि बेटी को इंटर तक शिक्षा देने के बाद उसकी शादी करा दी जाए, लेकिन अब समाज की इस सोच में बदलाव आया है। जागरूक परिवार अपनी बेटियों को शिक्षा के समान अवसर मुहैया करा रहे हैं, बेटियां भी अपने परिवार की अपेक्षाओं पर खरी उतर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में बेटियां धरती से लेकर अंतरिक्ष तक अपना परचम लहरा रही हैं। बेटियां अपनी काबलियत के दम पर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में देश की प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक के पदों को सुशोभित कर चुकी हैं। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बालिकाओं को हाईजीन और स्वच्छता की जानकारी दी। इस दौरान ब्लॉक मिशन मैनेजर संगीता मौर्य, सुपरवाइजर आशा रानी, मीना शर्मा, नेहा अरोड़ा, कमला, सविता देवी, प्रतिमा राणा, भुमो देवी, रविता, प्रतिमा जोशी, रेखा चौहान, मीरा राठौर, पूर्णिमा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *