एसडीएम ने महाविद्यालय के 200 मीटर के दायरे में लगाई धारा 144

 

रुद्रपुर। खटीमा महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम और बीए की सेमेस्टर की परीक्षा को देखते हुए उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ठ ने कॉलेज के आसपास धारा 144 लगा दी है। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा परीक्षा में असामाजिक तत्वों के व्यवधान उत्पन्न किए जाने की आशंका जताई गई थी। एसडीएम बिष्ट ने परीक्षा समाप्त होने तक धारा 144 लगे रहने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार 10 जनवरी से 2 फरवरी तक धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा के दौरान कॉलेज के अंदर असामाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित, परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में पांच या पांच से अधिक लोगों के खड़े होने, परीक्षा केंद्र के 500 मीटर दायरे में धरना-प्रदर्शन, जुलूस, प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में या सीमा से लगे स्कूल ने लाठी, डंडा, तलवार, पटाखे, बम, ज्वलनशील पदार्थ, नहीं रखेगा या लेकर नहीं चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *